भारत के विरूद्ध आपरेशन सिंदूर में हरिद्वार के फल व्यापारियों द्वारा ‌ पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की देश के उत्पादकों का बहिष्कार




रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- फल विक्रेताओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में‌ पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की देश ‌के उत्पादन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। भारत के साथ हालिया तनाव के बीच तुर्किये द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद हरिद्वार के फल व्यापारियों ने तुर्किये उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।      

हरिद्वार ‌के फल विक्रेताओं का तर्क है कि हम उत्पाद कैसे खरीद सकते हैं और ऐसे राष्ट्र का समर्थन कैसे कर सकते हैं जो हमारे दुश्मनों के साथ खड़ा है। हम उन राष्ट्रों का समर्थन करेंगे जो हमारे साथ खड़े हैं। इसलिए लोगों ने तुर्की उत्पादों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। जो व्यापारी पहले से ही तुर्की उत्पाद ला चुके हैं, हमने उनसे कहा है कि वे तुर्की के और उत्पाद बाजार में न लाएं। हमारे लिए हमारा राष्ट्र सबसे पहले है। 

व्यापारियों के अनुसार तुर्की से ‌ सेव मंगाया जाता है। अब व्यापारियों द्वारा पाकिस्तान का साथ देने वाले इस देश का ‌ बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। अब उपभोक्ता भी तुर्की के सेव का बहिष्कार करने लगे हैं। उपभोक्ताओं का तर्क है हम उसे देश ‌ का कोई भी उत्पादन इस्तेमाल नहीं करेंगे जिस देश ने हमारे देश के विरुद्ध दुश्मन का साथ दिया हो। ऐसी दशा में कोई भी देशभक्त ‌ अपने देश के विरुद्ध साथ देने वालों के‌ उत्पादनों का बहिष्कार करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post