रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल गाज़ियाबाद.1 मोहन नगर में दिवाली डेजल फिएस्टा का आयोजन धूमधाम से किया गया। बच्चों ने फिएस्टा में अपनी रचनात्मक गतिविधियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने दीयों को अपनी कल्पनाशीलता से सजाया और स्टॉल लगाकर उनकी बिक्री की।
दीयों को खरीदने की अभिभावकों व अतिथियों में हौड लगी रही। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस उत्सव में रंग भर दिए और नृत्यए संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रिंसिपल दीप्ति शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।