हिंदू इकोनॉमिक फोरम, गाजियाबाद चैप्टर की विधिवत शुरुआत




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- समरकूल की मेरठ रोड गाजियाबाद स्थित फैक्ट्री के प्रांगण में बैठक आयोजित करके 17 मई, शनिवार को हिंदू इकोनॉमिक फोरम, गाजियाबाद की औपचारिक शुरुआत की गई। जिसमें संजीव सचदेव को अध्यक्ष,  अतुल जैन को उपाध्यक्ष,  संजीव अरोड़ा को महासचिव और  अनिल तनेजा को वित्त सचिव घोषित किया गया।  बृजेश अग्रवाल, उपेन्द्र गोयल संरक्षक एवं समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता चेयरमैन घोषित किए गए।

कार्यक्रम में हिंदू धर्म और संस्कृति पर चारों तरफ से हो रहे हमलों से जागरूक रहने और हिन्दू व्यापारी, हिंदू उद्यमी और हिंदुओं को अपनी एकता द्वारा देश और धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया गया।  उपस्थित बुद्धिजीवियों ने अपनी लाखों वर्ष पुरानी महान संस्कृति के लिए गर्वित महसूस करने के महत्व को भी विशेष रूप से रखा।

कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों ने एक स्वर से ना केवल तुर्किये और अजरबेजान के बायकॉट का प्रण लिया गया बल्कि बांग्लादेश में हजारों हिंदुओं की निर्मम हत्या करने वाले और पहलगांव में धर्म पूछकर हत्या करने वाले विधर्मियों के आर्थिक बहिष्कार के प्रयासों पर भी बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन  संजीव सचदेव द्वारा और मुख्य विषय  उपेंद्र गोयल द्वारा रखा गया। कार्यक्रम में नगर के प्रमुख उद्यमियों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने सहभागिता करी। अतिथियों का स्वागत मेजबान समरकूल वाले संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में उन्होंने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए उन्हें जलपान के लिए आमंत्रित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post