इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, क्रॉसिंग्स रिपब्लिक में अलंकरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, क्रॉसिंग्स रिपब्लिक में अलंकरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलकूद तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ हुआ। 

विद्यालय की प्रधानाचार्य रेणु शर्मा ने चारों सदनों के सदस्यों को शपथ दिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समारेाह की मुख्य अतिथि सुबुही खान ने स्कूल की नव निर्वाचित परिषद के सदस्यों कों मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि नरेंद्र पाल सिंह ने विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post