रिपोर्ट :- अजय रावत
नोएडा :- ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा की साक्षी गुप्ता ने 25 वीं प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 में से 348 अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने स्टेट प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया, जो दिल्ली के कर्णी सिंह स्टेडियम में होगी। 25 वीं प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ईगल आइज़ शूटिंग रेंज, प्रयागराज में 15 मई से 28 मई तक हुआ।
साक्षी गुप्ता ने कहा कि शूटिंग में आने का उनका एकमात्र उद्देश्य इस महंगे खेल को गरीब बच्चों तक पहुँचाना है। महंगा के कारण कई प्रतिभाशाली बच्चे इस खेल को नहीं खेल पाते हैं। वे इस बाधा को खत्म करना चाहती हैं। उन्होंने अपने कोच हिमांशु सिंह, कार्ल हूबर स्कूल के प्रबंधन, प्रधानाचार्या स्मिता मिश्रा तथा ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा के प्रधानाचार्य गणेश शर्मा को उनके निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन के लिए विशेष धन्यवाद दिया।