अधिवक्ता बार एसोसिएशन द्वारा सेमिनार ज्ञान ज्योति का भव्य आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- अधिवक्ता बार एसोसिएशन द्वारा इट्स मोहन नगर गाजियाबाद पर सेमिनार ज्ञान ज्योति का भव्य आयोजन किया। जिसमें चीफ गेस्ट अतुल गर्ग मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट सुनील शर्मा स्टेट केबिनेट मिनिस्टर नरेंद्र कश्यप स्टेट मिनिस्टर उपस्थित रहे। नरेंद्र कश्यप द्वारा समाज में अधिवक्ता के दायित्व व महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में संजय मंगल प्रिंसिपल कमिश्नर  सीएसटी शिव किशोर गौड़ चेयरमैन बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश हर्ष शर्मा फाउंडर प्रेसिडेंट उपकास आर पी यादव प्रेसिडेंट उपकास मौजूद रहे। 

मुख्य वक्ताओं के रूप में सी ए विमल जैन व संजय शर्मा ने इनडायरेक्ट टैक्स के संबंध में व सीए नितिन कंवर द्वारा डायरेक्टर के टैक्स के संबंध में डॉक्टर पॉपुलर मेरठी द्वारा अपनी कविताओं से व केडी दशामाना द्वारा मोटीवेटर स्पीकर के रूप में सेमिनार में  व्याख्यान दिया अध्यक्ष राजीव कुमार बग्गा व महामंत्री प्रदीप कुमार पाल द्वारा इस तरह की नियमित सेमिनार कराई जाने पर जोर दिया सेमिनार चेयरमैन दीपक त्यागी द्वारा इस तरह की सेमिनार को अधिवक्ताओं व टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए के लिए बहुत उपयोगी बताया। 

अध्यक्ष राजीव कुमार बग्गा सदस्यों के हित में इस तरह की सेमिनार नियमित रूप से करने का आश्वासन दिया सेमिनार लगभग 200 ढाई सौ अधिवक्ता मौजूद रहे मुख्य रूप से सेमिनार कमेटी के सदस्य जैन रूप जैन दीप गुप्ता अमित चौधरी सुनील कुमार राजन वर्मा पंकज कुमार कोशिंदर कुमार उपाध्यक्ष  एन के शर्मा जॉइंट सेक्रेटरी दुष्यंत चौहान पंकज शुक्ला कपिल शर्मा कोषाध्यक्ष संजीव सपरा कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा दिनेश उपाध्याय अनुज मौर्य सचिन कुमार गोविंद सिंगल रनीश गर्ग  अजय शर्मा ओम प्रकाश आर्य मनोज तिवारी रोजन यादव मदन त्यागी सौरभ भारद्वाज सिद्धार्थ सपरा अनिमेष मित्तल देवराज शर्मा मोहित वर्मा शीतल त्यागी गौरव गुप्ता मोहित शर्मा शिवम् गुप्ता शीतल अग्रवाल गीता शर्मा सी ए विपुल बग्गा अमित मदन आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post