पहले वृंदा कप का उदघाटन मैच एनएसजी क्रिकेट अर्कैडमी ने 118 रन से जीता




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- वृंदा क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित पहले वृंदा कप का पहला लीग मैच एनएसजी क्रिकेट अकैडमी व सेंट टेरेसा अकैडमी इंदिरापुरम के बीच हुआ। मैच में एनएसजी क्रिकेट अकैडमी ने सेंट टेरेसा अकैडमी को आसानी से हरा दिया। एनएसजी क्रिकेट अकैडमी के कोच गोल्डी सहगल ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया। टॉस सेंट टेरेसा अकैडमी ने जीता व एनएसजी क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, जिसने 30 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन का  मजबूत स्कोर बनाया। 

कप्तान प्रथम ने 84 गेंद पर 14 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 110 रन की शतकीय पारी खेली। कियान शर्मा ने 53 गेंद पर 11 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। एडविक व अर्जुन शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट टेरेसा अकैडमी 18.2 ओवर में 109 रन पर ही सिमट गई। कप्तान श्रेवान ने 27 व अर्जुन शर्मा ने 24 रन का योगदान दिया। किवान शर्मा ने 3 व दक्ष ने 2 विकेट लिए। कियान शर्मा को पहले बल्ले व फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post