रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- टीपीजी क्रिकेट लीग में मेजबान टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट अकैडमी को आसानी से हरा दिया। टीम ने मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की। राजनगरर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में राजनगर एक्सटेंशन क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 246 रन बनाए।
आर्यन ने 64, उन्नान पांडे ने 56 व अभिषेक यादव ने 54 रन की पारी खेली। मौलिक ने 2, शारिब अख्तर, ली नव दत्ता व मौहम्मद फैज ने 1-1 विकेट लिया। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने 35.4 ओवर में 1 विकेट पर 250 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल की। कप्तान उदित राज ने 80 रन बनाए। ली नव दत्ता 59 रन व मौहम्मद अजान 58 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ली नव दत्ता को दिया गया।