रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- सी.एस.एच.पी. पब्लिक स्कूल में रविवार को विद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर विद्यार्थियों की रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों और सजीव मंच सज्जा से जीवंत हो उठा।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सम्मानित विशिष्ट अतिथि कर्नल देवेन्द्र त्यागी पूर्व कमांडिंग ऑफिसर 37 यूपी बटालियन, प्रतिष्ठित अतिथि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कबड्डी खिलाड़ी मनजीत छिल्लर,विशेष अतिथि के रूप में डॉ.धीरज शर्मा एच एल एम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सहायक निदेशक,विजय नगर कोतवाली एस.एच.ओ. धर्मपाल,विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता तथा प्रधानाचार्या ममता शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का मंगल आरंभ किया गया।
दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यार्थियों ने भावपूर्ण गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक एवं सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया। इसके उपरांत छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य ने अतिथियों का हृदय से अभिनंदन किया। इस वर्ष समारोह की थीम“इंद्रधनुष : दुनिया रंग-बिरंगी ”रखी गई, जिसके माध्यम से जीवन के विविध पहलुओं को रंगों के प्रतीकात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने नृत्य, नाट्य एवं भावाभिनय के माध्यम से
•बच्चों की दुनिया (मुस्कुराहटों के रंग)
• सपनों की दुनिया(कल्पनाओं के रंग)
• खेलों की दुनिया (उत्साह के रंग)
• परंपराओं की दुनिया(संस्कारों के रंग)
• युवाओं की दुनिया(उड़ान के रंग)
• ज्ञान की दुनिया (विज्ञान के रंग)
• वीरों की दुनिया (शौर्य के रंग)को प्रभावशाली ढंग से मंच पर साकार किया।
विद्यालय की निदेशक श्रीमती सविता गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि“विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कारों और मूल्यों की प्रयोगशाला होता है। ऐसे आयोजन बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान दिलाते हैं और उन्हें आत्मविश्वासी बनाते हैं। विद्यालय प्रधानाचार्या ममता शर्मा ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि“इंद्रधनुष की तरह ही हमारे विद्यार्थी विविध प्रतिभाओं से भरपूर हैं। इस मंच ने उन्हें स्वयं को अभिव्यक्त करने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है।”
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यालय द्वारा शिक्षा, अनुशासन एवं संस्कृति के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम का समापन इंद्रधनुष के सभी रंगों को एक सूत्र में पिरोते हुए सकारात्मक, प्रेरणादायक और राष्ट्र निर्माण का संदेश देते हुए किया गया। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।