साहिबज़ादों के अदम्य साहस और अमर बलिदान की स्मृति में जनपद में वीर बाल दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा हैः सरदार बलप्रीत सिंह


◼️26 दिसंबर को जनपद मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा 



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने बताया कि 
दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादों के अदम्य साहस और अमर बलिदान की स्मृति में, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में वीर बाल दिवस पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पखवाडे की मुख्य थीम वीरता रखी गई है। वीर साहिबज़ादों की शहादत को याद करते हुए 18 से 26 दिसंबर तक विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रम होंगे। 

सरदार बलप्रीत सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर को उच्च शिक्षा संस्थानों में लघु नाटक, नारा-लेखन और अमृत काल के युवा विषय पर समूह चर्चा होगी। 23 दिसंबर को वीरता का प्रदर्शन करने वाले बहादुर बच्चों और 23 वर्ष तक के युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। 24 दिसंबर को स्टोरी टेलिंग सेशन का आयोजन होगा। इस सत्र का मुख्य उद्देश्य बच्चों को वीर बाल दिवस मनाये जाने के पीछे के ऐतिहासिक गौरव और साहिबज़ादों द्वारा दिए गए सर्वाेच्च बलिदान की कहानी से अवगत कराना है। यह ज्ञानवर्धक चर्चा और कहानी सत्र समस्त आँगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालयों और बाल देखरेख संस्थाओं में होगा। 

25 दिसंबर को बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए विभिन्न ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक खेल गतिविधियाँ होंगी। 26 दिसंबर को जनपद मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी और बच्चों को उपहार वितरण किया जाएगा। सरदार बलप्रीत सिंह ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि सभी  अपने बच्चों को साहिबज़ादों के शौर्य और अडिग विश्वास की गाथाओं से प्रेरित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post