श्री सत्य सांई सेवा संगठन द्वारा डासना जेल में महिला कैदियों की गर्म कपड़े वितरित





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री सत्य सांई सेवा संगठन दिल्ली एनसीआर गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिला कारागार डासना में महिला कैदी एवं बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए गर्म कपड़े तथा चॉकलेट बिस्कुट आदि खाने का सामान खेलने के लिए बाल खिलौने पेंसिल इत्यादि वितरित की गई। महिलाओं के लिए सोल मूंगफली रेबडी बिस्किट फल तथा चॉकलेट बांटी गई। 

संगठन की राज्य स्तरीय सेवा संयोग का श्रीमती कामिनी सचदेवा ने महिलाओं को मानव सेवा ही माधव सेवा है तथा सत्गुणों को कैसे विकसित किया जा सकता है एवं मानवीय गुणो को विकसित कर अपने दुर्गुणों से कैसे जीते जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक की पत्नी श्रीमती राजकुमारी, डॉक्टर अंजली गंभीर, विभा रावत, समाजसेविका मेघा बंसल, गीता सिंह, सुधा मिश्रा आदि शामिल रहे जेल प्रशासन की तरफ से डिप्टी जेलर वह स्टाफ मेंबर्स शामिल हुए कार्यक्रम के अंत में भजन व आरती के साथ समापन किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि वेलफेयर की चेयरपर्सन तथा सत्य साईं सेवा संगठन की सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती वंदना चौधरी ने किया। सहयोग में जिला स्तर की सेवा संयोजिका वीना सिक्का, राजलक्ष्मी तथा नीता सिंह रहे। राजकुमार मिश्रा वह राकेश यादव का सहयोग सराहनीय रहा ।कार्यक्रम का समापन भगवान की आरती द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post