रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम द्वारा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान–प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत जून 2025 में विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीलंका के महामाया गर्ल्स कॉलेज के भ्रमण पर गया था। इसी सांस्कृतिक सहभागिता की निरंतरता में महामाया गर्ल्स कॉलेज, श्रीलंका से पधारी 23 छात्राओं एवं 4 शिक्षकों के साथ 19 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान–प्रदान कार्यक्रम का विद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों देशों के विद्यार्थियों के मध्य सांस्कृतिक समझ, मित्रता एवं वैश्विक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथि प्रतिनिधिमंडल को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराने हेतु दिल्ली एवं आगरा का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अक्षरधाम मंदिर, गुरुद्वारा बंगला साहिब, हुमायूँ का मकबरा, सुंदर नर्सरी, मंडी हाउस तथा दिल्ली के स्थानीय बाजारों का भ्रमण किया। इसके अतिरिक्त आगरा में विश्वविख्यात ताजमहल का भ्रमण कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा।
विद्यालय परिसर में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की इंटरैक्ट टीम एवं स्कूल काउंसिल द्वारा अतिथि छात्राओं के सम्मान में एक भव्य विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय नृत्य, संगीत एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर दोनों देशों के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस अंतरराष्ट्रीय पहल को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में वैश्विक नागरिकता, सांस्कृतिक विविधता एवं आपसी सम्मान की भावना विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
यह 19 से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान–प्रदान कार्यक्रम सभी प्रतिभागियों के लिए एक स्मरणीय, प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक अनुभव रहा।