रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन द्वारा संचालित अद्वैत पब्लिक स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने गुरूवार को तुलसी पूजन दिवस धूमधाम से मनाया। दीपक जलाकर तुलसी माता का पूजन किया और तुलसी माता की परिक्रमा लगाई। संस्थान के अध्यक्ष महंत मुकेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है क्योंकि तुलसी मां लक्ष्मी का ही स्वरूप हैं और इसी कारण वे भगवान विष्णु को बहुत अधिक प्रिय हैं और उन्हें हरिप्रिया कहा जाता है। तुलसी की पूजा से भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि व शांति आती है। घर से नकरात्मकता दूर होती है और सकारात्मकता आती है।
स्कूल की डायरेक्टर निधि देवेश्वर ने बताया कि अपनी संस्कृति अपनी पहचान को बढ़ावा देने के लिए ही 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्कूल के दिव्यांग बच्चों ले तुलसी पूजन कर समाज में एक नई पहल के लिए लोगों को प्रेरित किया। निधि देवेश्वर जी ने 25 दिसंबर बच्चों के साथ तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाकर पूजा-अर्चना की। मनीराम पाठक, सुनीता सिंह, आरती मिश्रा, प्राची नेगी आदि भी मौजूद रहे।