रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राजस्थान समाज ग़ाज़ियाबाद 1974 द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कंबलों का वितरण किया गया। राजनगर में सेक्टर 5 एवं सेक्टर 13 में मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।
संस्था की अध्यक्ष बबिता गुटगुटिया ने कहा कि जब हम अपने घरों में गर्म कपड़ों और रज़ाइयों में सुरक्षित होते हैं, तब बहुत से लोगखुले आसमान के नीचे हर रात ठंड से लड़ रहे होते हैं। एंेसे लोगों की मदद के लिए राजस्थान समाज ग़ाज़ियाबाद 1974 ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण अभियान शुरू किया है।
औ उसी के तहत राजनगर में सेक्टर 5 एवं सेक्टर 13 में मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। रेखा भुवालका,नूतन बंसल, सुनीता करीवाला ने भी सहयोग दिया।