रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गुरुकुल द स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, रचनात्मकता व शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए कौशल मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल, नवाचारी ऐप्स और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों की सभी ने सराहना की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने विषयों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए व सामाजिक संदेशों पर आधारित नुक्कड़ नाटकका मंचन किया।
कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने “मेरा मिलेट” वि षय पर प्रस्तुति देकर मोटे अनाज के महत्व, पोषण और स्वास्थ्य लाभ की जानकारी तो कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने “कबाड़ से कमाल” विषय के तहत बेकार वस्तुओं से उपयोगी चीजें बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने “डिजिटलि टरेसी” विषय पर आधारित मॉडल, ऐप्स और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन जागरूकता और तकनीक के सही उपयोग पर प्रकाश डाला। स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभां को मंच देने के साथ-साथ समाज को सकारात्मक संदेश भी देते हैं।