हरिद्वार क्षेत्र के‌ हरिलोक के समीप ‌देर रात्रि बेकाबू ट्रक ने युवक को रोंदा,‌ युवक की दर्दनाक मौत





रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- ज्वालापुर क्षेत्र के अंतर्गत हरिलोक तिराहे पर ट्रक से कुचलकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक देव रात्रि बहादराबाद की ओर से आ रहा ट्रक तेज गति में था। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार जैसे ही ट्रक हरिलोक तिराहे के पास पहुंचा, तभी अचानक पैदल चल रहे युवक को उसने अपनी चपेट में ले लिया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची ‌ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचला गया इसलिए फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।कोतवाली प्रभारी‌ ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है। पुलिस द्वारा घटनास्थल क्षेत्र के आसपास की सीसी फुटेज द्वारा हादसे की जानकारी जुटाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post