स्ट्राइकर स्पोर्टस क्रिकेट अकैडमी को 76 रन से जीत मिली





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- वृंदा क्रिकेट ग्राउंड मोरटी में आयोजित पहले वृंदा कप का दूसरा मैच स्ट्राइकर स्पोर्टस क्रिकेट अकैडमी व द लिटिल चैम्पस के बीच खेला गया। मैच में स्ट्राइकर स्पोर्टस क्रिकेट अकैडमी 76 रन से विजयी रही। मैच में टॉस हारने पर स्ट्राइकर स्पोर्टस क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी की व मैन ऑफ द मैच यजुर तेवतिया की शतकीय पारी 105 रन व रेयांस काम्बोज की अर्धशतकीय पारी 50 रन की मदद से 35 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन बनाए। 226 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए द लिटिल चैम्पस 32 ओवर में 149 रन पर आउट हो गया। तृप्ति गुलाठी ने 40, कप्तान पुलिकत शर्मा ने 34 व आरव रावत ने 22 रन का योगदान दिया। सौम्य व जार्डन रावत ने 2-2 विकेट लिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post