”न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल का इंडिया स्कूल मैरिट अवॉर्डस में हुआ सम्मान




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार को एजुकेशन टुडे द्वारा अयोजित इंडिया स्कूल मेरिट अवार्डस 2025 में सीबीएसई पेरामीटर वाइज कैटगरी के अंतर्गत को-करिकुलर एजुकेशन के लिए सम्मनित किया गया। स्कूल को यह अवार्ड बैंगलुरू में आयोजित समारोह में दिया गया। 

विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता ने अवार्ड प्राप्त किया। रूचि गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान मिलना  न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल परिवार के लिए गर्व का क्षण है। इस अवार्ड के लिए देश भर से 2167 से अधिक विद्यालयो ने भाग लिया था। 

शैक्षणिक प्रतिष्ठा, शिक्षक विकास, सह पाठ्यक्रम गतिविधियॉं और खेल आदि मानको के आधार पर श्रेष्ठ संस्थानो का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड का श्रेय स्कूल के विद्यार्थियो, शिक्षक-शिक्षकाओ और अभिभावको की मेहनत, लगन व सहयोग को है।

Post a Comment

Previous Post Next Post