रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता के पौत्र एवं समरकूल परिवार के “लिटिल बॉस” तास्विक गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर परिवार, शुभचिंतकों और सहयोगियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। इस खास मौके पर परिवारजनों ने तास्विक के स्वस्थ, खुशहाल और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जन्मदिन के अवसर पर घर में उल्लास और खुशी का माहौल रहा। परिजनों ने केक काटकर तास्विक का जन्मदिन मनाया और उनके लंबे, स्वस्थ जीवन की कामना की। परिवार के सदस्यों ने कहा कि तास्विक की मासूम मुस्कान और चंचल स्वभाव पूरे परिवार के लिए खुशी और ऊर्जा का स्रोत है।
समरकूल परिवार से जुड़े लोगों ने भी तास्विक को स्नेह और आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह आगे चलकर शिक्षा, संस्कार और आत्मविश्वास के साथ जीवन में नई ऊंचाइयों को छुएं। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि तास्विक सदैव स्वस्थ रहें और अपने माता-पिता व परिवार का नाम रोशन करें।
जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाओं का सिलसिला दिनभर चलता रहा। परिवार की ओर से सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि तास्विक को मिल रहा प्यार और आशीर्वाद उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है।