न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में दिखा क्रिसमस कार्निवल का जलवा दिखा




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी व् प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों द्वारा क्रिसमस व विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्निवाल का आकर्षण रंगारंग कार्यक्रम व सेंटा क्लॉज रहे। कार्निवाल का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामजिक निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। 

इनसे जहां एक ओर भारतीय संस्कृति की विविधता का ज्ञान होता है वही दूसरी ओर ये बच्चो मे बसुधैव-कुटम्कम की भावना को भी विकसित करने का काम करते हैं।  नन्हे-मुन्हे बच्चों ने क्रिसमस की थीम पर आधारित मनोहारी नृत्य किया।  ड्रैग एंड ड्रॉप, ब्लो द कप, ड्रॉप द कॉइन समेत अनेक प्रकार के मनोरजंक खेलों में भी बच्चों ने भाग लिया। पकवानों में चाट-पापडी, पेस्ट्री भेल-पूरी आदि का सभी ने आनंद लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post