रोजबेल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन साहिबजादों की शहादत को नमन किया जाएगा




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार 26 दिसंबर को गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी में साहिबाजादों की शहादत को नमन किया जाएगा। गांेष्ठी के सह संयोजक सरदार बलप्रीत सिंह ने बताया कि गोष्ठी के मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग व भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल होंगे। 

भाजपा के पूर्व संयोेजक सरदार एस पी सिंह, श्री गुरूद्वारा सिंह सभा बजरिया के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू, महासचिव सरदार एस.पी. सिंह ओबेरॉय, रोजबेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन  सरदार जोगेंदेर सिंह, गुलशन भामरी व भाजपा के पूर्व महानगर मंत्री प्रहलाद दुआ विशिष्ट अतिथि होंगे। 

संयोजक सचिन डेढा के संयोजन में होने वाली गोष्ठी प्रातः 11 बजे से शुरू होगी और मयंक शर्मा गोष्ठी के सह संयोजक हैं। सरदार बलप्रीत सिंह ने शहर की जनता से अपील की कि भारी संख्या में एकत्रित होकर धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले चार साहिबज़ादों के महान बलिदान को याद करें और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनकीवीरता से प्रेरणा लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post