रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में आयोजित छठे अतुल मैमोरियल अन्तर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैच खेले गए। दो मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाला तथ्राा एक मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाला स्कूल विजयी रहा। स्कूल की डायरेक्टश्र मुनीश अग्रवाल व प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता ने टॉस उछालकर मैचों को शुरू कराया। पहला मैच भगीरथ पब्लिक स्कूल व संस्कार वर्ल्ड स्कूल के बीच खेला। भगीरथ पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट पर 79 रन बनाए। जवाब मे संस्कार वर्ल्ड स्कूल 9 विकेट पर 69 रन ही बना सका व 10 रन से मैव हार गया।
वहीं दूसरा मैच में चौ छबीलदास पब्लिक स्कूल का मुकाबला डीपीएस स्कूल से हुआ। डीपीएस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी की व 8 ओवर में 8 विकेट पर 82 रन बनाए। चौ छबीलदास पब्लिक स्कूल ने 4 विकेट खोकर ही 83 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ दे मैच छबील दास स्कूल के संयम रहे। तीसरे मैच में इन्द्रापुरम पब्लिक स्कूल सव शिखर पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला गया। इन्द्रापुरम पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते 8 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन बनाए। 96 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर पब्लिक स्कूल 5 विकेट पर 59 रन ही बना पाया। इंद्रापुरम पब्लिक स्कूल के स्वास्तिक तिवारी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार स्कूल की प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता ने प्रदान किए।