◼️45 दिन बंद रहेंगे सभी शुभ कार्य, बढ़ेगा शीत का प्रकोप
विशाल वाणी......✍🏻
गाजियाबाद :- शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद द्वारा पंडित शिवकुमार शर्मा के अनुसार
14 दिसंबर को प्रातः 7:10 बजे शुक्र अस्त हो जाएंगे जो 45 दिन अस्त रहेंगे । 31 जनवरी को शुक्र उदय होंगे।
16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में आ जाएंगे। धनु राशि में सूर्य आने से मलमास का आरंभ हो जाता है, इसे सौर मास के अनुसार पौष मास की संक्रांति मानी गई है।
सौर संक्रांति के अनुसार मल मास या खर मास आरंभ हो जाएगा। जो मकर संक्रांति 14 जनवरी को समाप्त होगा।इस अवधि में वैवाहिक कार्यक्रम एवं गृह निर्माण ,गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य बन्द हो जाते हैं ।
यद्यपि 14 जनवरी से वैवाहिक कार्य एवं अन्य शुभ आरंभ हो जाते हैं लेकिन इस बार शुक्र 31 जनवरी तक अस्त रहेंगे ।इसलिए वैवाहिक कार्य और शुभ कार्यों पर प्रतिबंध लगा रहेगा। शुक्र उदय होने पर दो फरवरी से शुभ कार्यों से प्रतिबंध हट जाएगा और वैवाहिक कार्य ,गृह प्रवेश, गृह निर्माण आदि शुभ कार्य आरंभ होंगे। धनु राशि में जब सूर्य आते हैं तो सौर संक्रांति के अनुसार पौष मास आरंभ होता है। इस अवधि में शिशिर ऋतु अपने पूरे यौवन पर रहेगी। अर्थात भयंकर सर्दी पड़ेगी। कोहरा ,पाला , शीत लहर का प्रकोप बढ़ेगा। कहीं कहीं वर्षा के भी योग बनेंगे।
3 फरवरी से 12 मार्च तक विवाह के 14 शुभ मुहूर्त हैं।
विवाह के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं।
3 ,4 ,5, 10, 13, 15 ,19, 20, 21 फरवरी
6, 9 ,10 ,11 ,12 मार्च ।
गृह प्रवेश अथवा नींव पूजन के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं:
6 ,13 और 20 फरवरी।
खरमास अथवा मलमास में विवाह पूर्व की वार्ता, वर वधू को अपनाना, भूमि ,भवन की रजिस्ट्री आदि हो सकती हैं ।केवल विवाह नहीं हो सकता है और न ही नींव पूजन व गृह प्रवेश करना शुभ नहीं होता है ।
पं. शिवकुमार शर्मा
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कंसलटेंट गाजियाबाद