श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, मोहन नगर के शिक्षकों व बच्चों ने एक स्वर से वंदे मातरम् का गायन किया


◼️वंदेमातरम के 150 गौरवशाली वर्षों को समर्पित आयोजन ने सभी को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, मोहन नगर गाजियाबाद-1 ने लोगों को शुक्रवार को देशभक्ति की भावना ओतप्रोत कर दिया। स्कूल में वंदे मातरम् के 150 गौरवशाली वर्षों को समर्पित भव्य आयोजन कर शहीदों को नमन किया गया व सभी से उनके सपनों के भारत का निर्माण करने का आहवान किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एक स्वर में वंदे मातरम् का गायन कर सम्पूर्ण परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यह केवल एक गीत नहीं था, मातृभूमि को समर्पित एक सजीव प्रणाम था, जिसमें प्रेम, गर्व और अटूट समर्पण की झलक थी। 

इस आयोजन का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाचार्य दीप्ति शर्मा ने किया। उन्होंने वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में अमिट योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि यह गीत पीढ़ियों में साहस, एकता और आशा का संचार करता रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों ने भी योगदान दिया। उनके सहयोग, मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन ने छात्रों को प्रेरित किया और पूरे कार्यक्रम को एक सशक्त और संगठित रूप प्रदान किया, जिससे हर स्वर, हर भाव, हर स्पंदन इस आयोजन को एक साधारण कार्यक्रम से ऊपर उठाकर एक पुनर्जन्मित विरासत में बदल गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post