निषाद पार्टी कार्यालय में हुई अहम बैठक, 13 जनवरी को लखनऊ चलो का आह्वान




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- बेहरामपुर स्थित निषाद पार्टी कार्यालय में रविवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री पन्नालाल कश्यप तथा राष्ट्रीय सचिव पूरन सिंह कश्यप का आगमन हुआ। इस अवसर पर आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।

बैठक में 13 जनवरी को लखनऊ चलो कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव संदीप निषाद ने की।

बैठक में मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) फॉर्म भरवाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर धौलाना विधानसभा अध्यक्ष ललित कश्यप, महिला मोर्चा जिला महासचिव श्रीमती दीपा कश्यप, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस पटेल सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post