रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- टीपीजी क्रिकेट अकैडमी व एवरग्रीन क्रिकेट अकैडमी के बीच राजनगर एक्सटेश्ंान स्थित लक्ष क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 40 ओवर का मैच खेला गया। मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी 6 विकेट से विजयी रही। एवरग्रीन क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 37.5 ओवर में 211 रन बनाकर आउट हो गई। आयुष ने 77 गेंद पर 12 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली। कप्तान अभिषेक ने 37 व मोहित शर्मा ने 17 रन का योगदान दिया।
पार्थ गोस्वामी व शौर्य राघव ने 3-3 तथा विकास पाणिग्राही ने 2 विकेट लिए। टीजपी क्रिकेट अकैडमी ने 212 रन का टारगेट 35.1 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। पार्थ गोस्वामी ने 89 गेंद पर 11 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। उदय शर्मा ने 50 गेंद पर 8 चौकों व 1 छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। अव्याकट त्यागी ने 40 रन का योगदान दिया। गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले पार्थ गोस्वामी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।