पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में कंबल वितरित किए




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राजनगर सेक्टर 10 के चौराहे पर रविवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में कंबल वितरित किए गए। जरूरतमंदों को भीषण ठंड से बचाने के लिएं कंबल वितरित करने के साथ चाय नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। 

कंबल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबलों का वितरण करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। 

कंबल वितरण सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सारस्वत, श्री सनातन धर्म मंदिर राजनगर  के उपाध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र चित्तौड़िया, राजनगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डी के गोयल, महामंत्री अमरीश त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रभाकर त्यागी, समाजसेवी राजीव त्यागी नवादा,  गुरमीत सिंह आदि ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post