तानिया क्रिकेट अकैडमी की एनएसजी मोरटी पर आसान जीत




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- पहले वृंदा कप के लीग मैच में तानिया क्रिकेट अकैडमी का मुकाबला एनएसजी मोरटी हुआ। तानिया क्रिकेट अकैडमी ने मैच में 179 रन से जीत दर्ज की। मोरटी स्थित वृंदा क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस एनएसजी क्रिकेट अकैडमी ने जीता और तानिया क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वृंदा क्रिकेट अकैडमी ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 301 रन का विशाल स्कोर टांग दिया। कृष्णा पौसवाल ने 65 गेंद पर 12 चौकों व 6 छक्कों की मद से 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।  

हर्षदीप ने 44 गेंद पर 5 चौकों व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। रितेश ने 21 गेंद पर 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। अनंत ने भी 43 रन का योगदान दिया। अक्षर ने 2 विकेट लिए। 302 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनएसजी मोरटी 23 ओवर में 122 रन पर ही सिमट गई। अक्षर ने 37 व प्रर्थम ने 28 रन का योगदान दिया। कृष्ण पौसवाल ने 3 विकेट लिए। वंश, हर्षदीप व नलिन को 2-2 विकेट मिले। शतकीय पारी के बाद 3 विकेट लेने वाले कृष्णा पोसवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post