रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नेहरू वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को जर्मन नाटक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इसमें कक्षा आठ के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। इस समारोह का विशेष आकर्षण जर्मन भाषा में मंचित नाटक था। समारोह की मुख्य अतिथि डिप्युटो हैड ऑफ एडमिनिस्टशन एन्या सीरिएक्स अपने पति के साथ साथ उपस्थित रही। जर्मनी में पैदा हुई मिस सीरिएक्स को कई देशों की विदेश नीति में महारथ पाप्त है। विद्यालय की एग्जीक्यूटिव हैड सुसन होम्स ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों की धैर्यशीलता की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के समारोह छात्रों में विदेशी भाषा के प्रति उनका लगाव व आत्मविश्वास को दर्शाते हैं। ये समारोह छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
समारोह के प्रारंभ में छात्रों ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने सत्र 25-26 की उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने भारत व जमनी को दो संस्कृतियों के संगम को प्रस्तुत किया। यह नाटक दोनों देशों की संस्कृतियों का सशक्त उदाहरण था। इसके माध्यम से छात्रों ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि पूरी दुनिया की संस्कृति हो मानवता को जोड़नेवाला पुल है जो एकता की सच्ची पहचान बन सकता है। छात्रों के नृत्य व संगीत ने उपस्थित अभिभावको का मन मोह लिया। समारोह में विद्यालय के डायरेक्टर डा० अरुणाभ सिंह ने छात्रों के अभिनय, नृत्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी एवं अतिथिगणों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छात्रों के विकास में अभिभावकों भूमिका अत्यंत आवश्यक है क्यांकि आपका प्रत्येक कदम बच्चों को प्रगति की ओर बढ़ाता है।
समारोह के अंत में जूनियर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम गैरोला ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए छात्रों के टीमवर्क की सराहना को और कहा कि हर भाषा विद्याथियों में रचनात्मकता तथा वैश्विक दृष्टिकोण को विकसित करतो है। हमें सदैव सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करते रहना चाहिए।