विशाल वाणी.....✍🏻
(बिहार), लखनऊ :- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मधुबन विधानसभा क्षेत्र स्थित गौशाला मैदान में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी राणा रणधीर सिंह के समर्थन में आयोजित इस सभा में उमड़ी भीड़ और कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का प्रमाण था कि मधुबन का जनादेश एक बार फिर विकास और सुशासन के पक्ष में खड़ा है। अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने केंद्र और राज्य में एनडीए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा और एनडीए बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि “मधुबन जीतेगा, भाजपा जीतेगी और विकास का डंका बजेगा।”
सभा में सांसद राजकुमार चाहर, सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद रमा देवी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप भी रहे सक्रिय, कहा “जीत एनडीए की होगी”
इस जनसभा में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शनरेंद्र कश्यप ने न सिर्फ मंच साझा किया बल्कि पूरे कार्यक्रम में संगठनात्मक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए चुनावी रणनीति और जनसंपर्क अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया।सभा को संबोधित करते हुए मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, “जीत एनडीए की होगी। भाजपा लगातार एनडीए के साथ मिलकर बिहार से गरीबी और अपराध को कम कर रही है, यही जनता का विश्वास और समर्थन हमें फिर से जीत दिलाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की योजनाओं ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला दिया है और यही विकास मॉडल बिहार की प्रगति का आधार बनेगा।
भाजपा समर्थक और कार्यकर्ताओं में इस विशाल सभा के बाद उत्साह और अधिक बढ़ गया है, और पार्टी नेतृत्व को भरोसा है कि मधुबन में भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित होगी।
मधुबन जीतेगा, भाजपा जीतेगी — विकास का डंका बजेगा।”