श्याम भक्तों ने मनाया भक्ति और रंगों का उत्सव, मेंहदी में डूबी शाम


◼️श्री खाटू श्याम मित्र मंडल ने 21वें वार्षिक उत्सव की पूर्व संध्या पर आयोजित किया भव्य मेंहदी एवं राधा माधव संकीर्तन



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा शुक्रवार को आयोजित 21वें वार्षिक उत्सव के मौके पर अम्बेडकर नगर स्थित नेहरू युवा केन्द्र में भव्य संकीर्तन एवं वार्षिकोत्सव श्री श्याम भजनांजली कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उत्सव की पूर्व संध्या गुरुवार को आयोजित बाबा श्याम की मेंहदी और राधा माधव संकीर्तन ने सभी श्याम भक्तों को भक्ति और रंगों के संगम में डुबो दिया। मेंहदी कार्यक्रम में भक्तों ने बाबा श्याम की विशेष मेंहदी अपने हाथों में लगाई और भक्ति भाव में डूबकर मन को आध्यात्मिक आनंद से भर लिया। यह कार्यक्रम केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भक्तों के लिए आध्यात्मिक अनुभव और सामाजिक मेलजोल का अवसर भी बन गया। इस मौके पर भक्तजन उत्साह और श्रद्धा के साथ उपस्थित रहे।

शुक्रवार को उत्सव के मुख्य दिन में श्याम जगत के भजन सम्राट श्री नंदू भैया जी एवं प्रसिद्ध पार्श्व गायक कन्हैया मित्तल अपने मधुर भजनों से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। इनके साथ कोमल शर्मा (जयपुर), अनिल जानी (मेरठ), विशाल शैली (पटियाला) और मयूर जी (सोनीपत) भक्ति संगीत से समां बांधेंगे। आयोजन स्थल पर भक्तजन बाबा श्याम की भक्ति में मग्न रहेंगे और उनके चरणों में समर्पित भजनों का आनंद लेंगे। बाबा श्याम के लिए आयोजन स्थल पर विशाल और आकर्षक पंडाल तैयार किया गया है। कोलकाता के विशेष कारीगरों द्वारा बाबा का विशेष बागा निर्मित किया जा रहा है। बाबा श्याम को रंग-बिरंगे पुष्पों से सजाया जाएगा और 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर इत्र वर्षा की व्यवस्था की गई है और सभी भक्तों के लिए प्रसाद एवं भोजन की भी पूरी व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन ए के तिवारी अध्यक्ष सौरभ गर्ग, मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, अमित अरोड़ा, रामकृपाल शर्मा, दीपक अग्रवाल, मुकेश बंसल, विजय गर्ग, जितेंद्र यादव, राजा ओबेरॉय, के. के. स्वामी सुखविंदर सिंह सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन की सफलता और भक्तों की भागीदारी को सराहा और कहा कि यह आयोजन न केवल भक्ति का संदेश देता है, बल्कि सामाजिक मेल-जोल और समुदायिक सहयोग को भी बढ़ावा देता है। मित्र मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल उत्सव का आयोजन नहीं है, बल्कि युवा पीढ़ी में धार्मिक और सामाजिक चेतना का संवर्धन करना भी है। बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक एकता और प्रेम का संदेश फैलाना इस आयोजन की प्रमुख विशेषता है।
इस भव्य उत्सव में श्याम भक्तों की भीड़ और भक्ति का रंग देखने योग्य था। भक्तजन भजनों में शामिल होकर अपने मन की शांति और आनंद का अनुभव कर रहे थे। आयोजन स्थल पर हर कोई इस उत्सव के रंग और भक्ति में डूबा हुआ दिखाई दिया। 

संस्था ने यह भी बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे, ताकि समाज के लोग भक्ति, सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े रहें। यह कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और आनंद का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत करता है, जो सभी उपस्थित भक्तों के लिए यादगार और प्रेरक अनुभव बन गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post