श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय का सीबीएसई स्केटिंग क्लस्टर में रहा जोरदार प्रदर्शन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- सीबीएसई क्लस्टर 19  नार्थ जोन-1 का आयोजन 29 अक्टूबर से 1 नवंबर को पी एन मोहन पब्लिक स्कूल में किया गया ।जिसमें हरिद्वार नोएडा मुजफ्फरनगर बुलंदशहर रुद्रपुर गाजियाबाद मेरठ देहरादून के 3000 बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें ठाकुरद्वारा स्कूल की तरफ से शिक्षा ने अंडर 19  में शिक्षा ने रोड रेस और 400 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी के साथ अंडर 17 गर्ल्स कैटेगरी में ठाकुरद्वारा की सोनिया ने 500 मीटर रेस में ब्रोंज मेडल जीता।

कनिका ने अंडर 19 में 1000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल ,अंशिका त्रिपाठी ने 300 मीटर रेस में ब्रोंज मेडल व 1000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल। इसी के साथ शिक्षा ,कनिका और अंशिका त्रिपाठी ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। गुड़गांव के एच एस  वी ग्लोबल स्कूल हरियाणा 13 नवंबर से 16 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी। स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post