रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- भूड भारत नगर स्बित गुरुद्वारा गुरु नानक सिमरन सभाए में गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शताब्दी शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को गुरमति समागम का आयोजन किया गया। समागम में बडी संख्या में संगत ने भाग लिया। समागम की पावन शुरुआत सुखमनी साहिब के पाठ से की गई। गुरूद्वारे के ग्रंथी हजूरी रागी भाई अमरजीत सिंह के कीर्तन ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। मिठा तिवाना, वाले भाई अमरजीत सिंह के कीर्तन से वातावरण में गुरमत रस की गूंज फैल गई। बीबी जसप्रीत कौर जी ;पटियाला वाले के कीर्तन ने संगत को निहाल कर दिश।
सारी संगत ने उनके कीर्तन को श्आज के समागम की रोशनाईश् बताया। गुरूद्वारे के प्रधान श्री जोगिंदर सिंह ने कहा कि श्गुरु तेग बहादुर साहिब जी का बलिदान धर्म, सत्य और मानव मर्यादा की रक्षा का सबसे ऊँचा प्रतीक है। उन्हेंने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के अतुल्य बलिदानए ,अडिग साहसए और मानवता की रक्षा हेतु उनके सर्वोच्च योगदान पर प्रकाश डाला। सचिव सरदार हरचरण जीत सिंह ने संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में संगत की हाज़िरी गुरु साहिब की मेहर का प्रमाण है। गुरूद्वारे के सचिव कुलदीप सिंह, अनिल कुमार, बलजीत सिंह, सतनाम सिंह, इक़बाल सिंह, गुरविंदर सिंह चावला, राजिंदर सिंह, जी के सिंह, जगमोहन सिंह आदि भी मौजूद रहे।