सुशील कुमार शर्मा......✍🏻
गाजियाबाद :- किराना घराने के सुविख्यात संगीतज्ञ और गायक पंडित जगदीश मोहन की पुण्य स्मृति में वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाज़ियाबाद द्वारा रविवार 23 नवंबर को शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य समारोह आयोजित किया गया। धौलाना ब्लाक के नंदपुर गांव में पंडित जोधाराम फार्म्स एंड बैंकट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती वीनू चौधरी (डायरेक्टर -परिवर्तन स्कूल) मुख्य अतिथि और नेशनल बुक ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन बलदेव भाई शर्मा , सुरेन्द्र सुशील , डॉ. आर. के. पोद्दार , सुबोध शिशोदिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
हंसजा शर्मा और यशिका शर्मा के द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा राग बहार में सरस्वती वंदना का गायन किया गया। राग भैरवी तथा राग किरवानी में चतुरंग की सुमधुर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडित तपन रॉय के निर्देशन में शास्त्रीय कथक नृत्य के साथ ही वसंत ऋतु पर आधारित ठुमरी और बंगाली लोक नृत्य झूमुर की मिश्रित फ्यूजन प्रस्तुति दर्शकों के विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं। दिल्ली से आए कलाकार गायक राजेश नेगी ने राग पहाड़ी में द्रुत ख्याल और भजन प्रस्तुत किया। ऑल इंडिया रेडियो की ए- ग्रेड कलाकार मालविका मंडल द्वारा राग मधुवंती में द्रुत ख्याल और भैरवी में भजन की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। शानू बब्बन के द्वारा राग गुजरी तोड़ी का गायन किया गया।
नवोदित गायिका चैती शर्मा ने रागमाला के अंतर्गत 10 मिनट में 25 रागों का गायन प्रस्तुत करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। देश-भक्ति का गीत 'सतरंगी रंगों सा पावन ऐसा देश हमारा बी. पी. ए. के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। चैती शर्मा, डॉ प्रीति त्रिगुणायत, चरणजीत सिंह, आयुष्मान,सुसमय मिश्र, देवाशीष डे,पंडित देवेंद्र वर्मा ब्रजरंग , आयुष ने हार्मोनियम, तबला, ऑक्टोपैड, गिटार आदि वाद्यों पर संगति की। डॉ. ज्योति शर्मा द्वारा कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया गया। ये सभी प्रस्तुतियां महाविद्यालय के अध्यक्ष व निदेशक पंडित हरिदत्त शर्मा के संरक्षण में तैयार की गईं। समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पंडित जोधाराम शर्मा और कैप्टन बी. डी. शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कुछ सेनानिवृत्त सैनिकों के. पी सिंह, मुरारी सिंह, ऋषिपाल सिंह व ओमपाल सिंह को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समारोह में दीपक शर्मा, नीरा शर्मा, हरिओम शर्मा, कैलाश पंडित, खेमचंद चौधरी, आभा बंसल, अलका कौशिक सहित सभी प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक भी सम्मिलित हुए। पंडित ज्ञानेन्द्र शर्मा ने इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया । लगभग साढ़े तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम की सभी ने खूब सराहना की।