एमडीसीए ने वीएम क्रिकेट अकैडमी को 255 रन से हराया


 


रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- चौधरी हीरा सिंह पुनिया अंडर 14 क्रिकेट सीरिज का लीग मैच एमडीसीए व वीएम क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। मैच में एमडीसीए 255 रन से विजयी रही। डीपीएस इंटरनेशनल डासना के मैदान पर खेले गए मैच में एमडीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरूआत अच्दी नहीं रही और दो विकेट जल्दी गिर गए। तीसरे विकेट की 86 रन की साझेदारी ने टीम को संभाल लिया और टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 366 रन विशाल  विशाल स्कोर बना डाला। कप्तान देव सिसोदिया ने 39 गेंद पर 81 रन बनाए, जिसमें 10 चौके व 5 छक्के शामिल थे। 

मानव सिरोही ने 41 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। आयुष ने 59, हर्षित ने 44 व विवान गुप्ता ने 33 रन बनाए। वीएम क्रिकेट अकैडमी के कप्तान अभिनव ने 2 विकेट लिए। 367 रन के लक्ष्य का पीछा करतें हुए  वीएम क्रिकेट अकैडमी मैन ऑफ द मैच सक्षम चौधरी की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और पूरी टीम 18.2 ओवर में 111 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए सबसे बडा योगदान 43 अतिरिक्त रन का रहा। कप्तान कप्तान अभिनव ने 40 रन बनाए। अंश ने 13 रन का योगदान दिया।  सक्षम चौधरी ने 5 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट झटके।

Post a Comment

Previous Post Next Post