सेंट जेवियर हाई स्कूल के बच्चों ने वार्षिक खेल समारोह में अपनी खेल प्रतिभा दिखाई




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- वेवसिटी स्थित सेंट जेवियर हाई स्कूल, का वार्षिक खेल समारोह धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। खेल समारोह में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी बैंड द्वारा मार्च पास्ट के साथ हुई।,मुख्य अतिथि  आचार्य प्रतिष्ठाने  बच्चों को स्वास्थ्य और फिटनेस को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने, को कहा और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने, तथा अपने आप से प्रेम करने और आत्म-अनुशासन विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और खराब वायु गुणवत्ता के बीच योग, व्यायाम और खेल गतिविधियाँ बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। 

स्कूल की डायरेक्टर  शिलोना अग्रवाल ने कहस कि खेल समारोह में विद्यार्थियों ने न केवल अपनी प्रतिभा दिखाई, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का भी शानदार परिचय दिया। स्कूल की प्रिंसिपल सुधा मुरुगकर ने कहा कि सेंट जेवियर हाई स्कूल विद्यार्थियों के समग्र विकासकृशैक्षणिक, मानसिक और शारीरिककृके लिए सदैव प्रतिबद्ध है। 

सिंक्रीनाइज्ड मार्च पास्ट, स्पोर्ट्स ओथ, योग प्रदर्शन और स्पोर्ट्स ड्रिल के बाद गुब्बारा उड़ाकर खेल प्रतियोगिताएं शुरू की गईं। कोयर समूह की मनमोहक प्रस्तुति के बादं 60 मीटर, 100 मीटर,  200 मीटर और 400 मीटर रेस, बाधा दौड़ में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। हेडमिस्ट्रेस बबीता चैधरी भी मौजूद रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post