◼️गुरु का साथ निरंतर रहने से ही आत्मा की शुद्धि होती हैं
यूपी/हापुड़ :- उमेश अग्रवाल डेरी वाले ने बताया श्री बालाजी महाराज का संकीर्तन महावीर दल चंडी रोड हापुड में बाबा का गुणगान होता है। गुरु देव सुशांत तोमर के प्रवचनों में सभी भक्तजनों को बाला जी महाराज के दर्शन प्राप्त होते हैं गुरु देव सुशांत तोमर
कहते हैं.......
दुनिया में सदा अच्छे ओर बुरे लोग थे है और सदा रहेंगे एक अच्छा जाएगा दूसरा आएगा एक जाएगा दूसरा आएगा इसलिए हमें सबसे सब जगह सदा सचित रहना चाहिए........
इस मौके पर बालाजी के भजनों पर भक्तजन नाचते झूमते नजर आए इस मौके पर दूर से आए भक्तजन बरेली मुरादाबाद बृजघाट मेरठ जयपुर दिल्ली खुर्जा बुलंदशहर गुलाबटी देवभूमि सपनावत समाना गांव
भक्तजन गुरुदेव सुशांत तोमर सुंदरलाल राजू मंत्री मनोज सतवीर निखिल विक्की उमेश अग्रवाल नितिन उर्फ मोनू गुप्ता कृष्णा सुमन देवी कामिनी डिम्पल शिवा मुन्नी देवी आशा देवी, सभी भक्तजनों ने बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।