रिपोर्ट :- अजय रावत 
गाजियाबाद :- अग्रसेन सेवक संघ की ओर से गोविंदपुरम में भगवान अग्रसेन जी की छठी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के कई पदाधिकारियों ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका पूजन एवं आरती की। इस मौके पर आयोजित भण्डारें में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
 अग्रसेन सेवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अजय अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि महाराजा अग्रसेन हमारे मार्गदर्शक पूर्वज ही नहीं बल्कि हमारे आराध्य देव भी हैं। उनकी कृपा सदैव वैश्य समाज पर बनी रहती है। उनके दिखाए मार्ग पर चल कर वैश्य समाज सदैव समाज सेवा का कार्य कर रहा है।
इस अवसर संस्था की गोविंदपुरम शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग का जन्मदिन भी मनाया गया। संस्था की ओर से प्रदीप गुप्ता , बी एस अग्रवाल , ललित गोयल ,एस एल अग्रवाल ,अनुज गर्ग,  कुलदीप गर्ग ,रेखा अग्रवाल , शिवचरण गुप्ता , सुशील गुप्ता , सुशील गोयल ,दीपक गोयल , गौरव सिंघल  एबीईएस वाले, गौरव सिंह हार्डवेयर वाले, प्रबल गुप्ता , राजीव अग्रवाल , अशोक मित्तल , अरुण कंसल , तरुण गुप्ता , सुशील गोयल , पीके अग्रवाल , अनिल गर्ग, सचिन गर्ग, सुनील बंसल,  शलभ रस्तोगी, एम के गर्ग, मुकेश कुमार सिंघल , कपिल जैन, प्रवीन गर्ग,अजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।