प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरें कम करके देश की जनता को दिवाली का तोहफा दियाः संजीव शर्मा





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- शहर विधायक संजीव शर्मा ने जीएसटी के स्लेब के बदलाव का स्वागत किया। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश की जनता को दिवाली पर्व के लिए दिया गया ऐसा तोहफा बताया, जो उनके जीवन को खुशहाल बनाएगा। शहर विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा नंे बताया कि शहर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी जीरो कर दी गई है। यानि इन पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। इससे गरीब व मध्यम वर्ग को बहुत फायदा होगा।  

दैनिक उपयोग की  शैंपू, टूथ पेस्ट, मक्खनए घी आदि पर भी कर की दर 12 प्रतिशत  से घटाकर 5 प्रतिशत करने संे आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी।  पेंसिल, शापनर, नोट बुक, रबड आदि पर कर समाप्त करने से विद्यार्थियो व अभिभावको को फायदा होगा। मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए एयर कंडीशनर, टीवी व वाशिंग मशीन आदि पर कर की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों में बदलाव कारोबारियों व उद्यमियों के हित में है और इससे देश का व्यापार व उद्योग और अधिक तेजी से तरक्की करेंगे, जिससे रोजगार के अवसर तो पैदा होंगे ही साथ ही देश की अर्थव्यवस्था और अधिक तेजी से दौडेगी। प्रधानमंत्री ने जीएसटी की दरों में कमी करके एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनके कुशल नेतृत्व में जल्द ही विकसित व आत्मनिर्भर भारत का सपना सच होगा और हमारा देश पुनः विश्व गुरू बनेगा और आगामी त्योहारों पर बाजार मे अत्यधिक रौनक रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post