रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- हरिद्वार नगरी के श्रवन नाथ नगर स्थित बाबा टहल दास भवन राधा कृष्ण मंदिर में श्री गणेश युवा संगठन द्वारा 15 वे स्थापित गणेश प्रतिमा विसर्जन समारोह आज शाम को सुंदर झांकियो तथा ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों के साथ श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
श्रवन नाथ नगर बाबा टहल दास राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित गणेश प्रतिमा का आज पूर्ण विधि विधान के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री गणेश युवा संगठन द्वारा शोभा यात्रा निकालते हुए भगवान श्री गणेश का हर की पौड़ी पर विसर्जन किया जाएगा। श्री गणेश प्रतिमा की शोभा यात्रा की तैयारी के बारे में श्री गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना का कार्य देख रहे।
आचार्य पंडित राकेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः संगठन के पदाधिकारी तथा श्रद्धालुओं के साथ पूजा अर्चना उपरांत हवन किया गया। दिनांक 27 अगस्त से स्थापित श्री गणेश प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। जिसमें श्रद्धालु गण पूजा अर्चना में शामिल होकर अपने परिजनों की मंगल कामना हेतु भगवान श्री गणपति का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। श्री गणेश युवा संगठन द्वारा आज साएं 4:00 बजे श्री गणेश प्रतिमा की शोभा यात्रा सुंदर झांकियां व ढोल नगाड़े तथा बैंड बाजों के साथ गुजरांवाला भवन, सेवा समिति, भाटिया भवन, रेलवे रोड मार्ग से होते हुए अपर रोड हर की पौड़ी पर अगले वर्ष की मंगल कामना के साथ पूर्ण विधि विधान से विसर्जन किया जाएगा।
श्री गणेश युवक संगठन में प्रमुख रूप से कार्तिक अरोड़ा, कनिष्क अरोड़ा, साहिल अरोरा, हर्षित आनंद, दिव्यांश तनेजा, विश्वास चतुर्वेदी, देवेश चतुर्वेदी, आयुष कुकरेजा, सार्थक कुकरेजा, यथार्थ पालीवाल, पारस छाबड़ा आदि संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे। गणेश उत्सव के वार्षिक आयोजन में बाबा टहल दास भवन के श्री साकेत आहूजा,श्रीअविनाश विनायक, हरीश गुंबर, रामू यादव आदि का विशेष योगदान रहा।