रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में 5 सितंबर' शिक्षक दिवस ' का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने गुरु वंदना कर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया तथा उनके सम्मान में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। छात्राओं द्वारा किए गए लोक नृत्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार गोयल ने सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक एक कुम्हार की तरह है जो अपने शिष्य को सही आकार देता है। विद्यालय के मैनेजर ज्ञान चंद गोयल ने सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है,बल्कि नैतिक मूल्यों और संस्कारों का समन्वय है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा ने छात्राओं द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि 'शिक्षक भविष्य के निर्माता होते हैं,वे छात्रों को ज्ञान और कौशल सिखाकर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सभी सदस्य तथा समस्त शिक्षकाएं उपस्थित रहीं।