प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों को ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट दियाः एडवोकेट भूपेंद्र चित्तौड़िया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- एडवोकेट भूपेंद्र चित्तौड़िया ने जीएसटी काउंसिल द्वारा बुधवार को आठ साल पुराने जीएसटी में किए गए सुधार व जीएसटी की दरों में कटौती किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ये सुधार भारत की आर्थिक वृद्धि को  बढ़ावा देंगे। साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों को ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट देने का अपना वादा पूरा कर दिया है। 

भूपेंद्र चित्तौड़िया ने कहा कि जीएसटी में अब केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत व 18 प्रतिशत रह गए हैं। 12 प्रतिशत व 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। इससे रोजमर्रा की चीजों से लेकर एसी, वाशिंग मशीन, टीवी, छोटी कार, 350 सीसी तक की बाइक सस्ती हो गई हैं। डेयरी प्रोडक्ट पर टैक्स कम किया जाना प्रगतिशील कदम है। इससे देश के 8 करोड़ डेयरी किसानों को फायदा होगा।मानचित्र, चार्ट्स और ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन्स और पेस्टल्स, अभ्यास बुक और नोटबुक, इरेजर पर जीएसटी शून्य कर दी गई है। 

इससे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी। ट्रैक्टर टायर और पुर्जे, ट्रैक्टर, कीटनाशनक,ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंक्लररू खेतीबाड़ी में काम आने वाली मशीनें सस्ती हो गई हैं। इंडिविजुअल हेल्थ एंड लाइफ इंश्योरेंस पर भी अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। थर्मामीटर, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट और रीजेंट्स,  ग्लूकोमीटर और टेस्ट स्ट्रिप,  नजर का चश्मा, बिस्कुट, साबुन, नमकीन, नूडल्स, कॉफी और बटर, हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप बार, टूथ ब्रश, शेविंग क्रीम आदि सस्ती होने से मंहगाई पर अंकुश लगेगा जिससे आम जनता को काफी फायदा होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post