आर.के.जी.आई.टी. में नेक्सजेन हैकाथॉन 2025 का भव्य उद्घाटन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RKGIT), गाज़ियाबाद में वीरवार को नेक्सजेन हैकाथॉन 2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं, जो अपने नवाचारों और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

उद्घाटन समारोह में संस्थान के अध्यक्ष दिनेश गोयल, उपाध्यक्ष अक्षत गोयल, सलाहकार लक्ष्मण प्रसाद, कार्यकारी निदेशक डॉ. डी.के. चौहान, निदेशक डॉ. बी. सी. शर्मा, तथा डॉ. रमेंद्र सिंह (डीन एक्रेडिटेशन) सहित सभी डीन और वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के आई.टी. एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की स्टार्ट-अप नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को स्टार्ट-अप एवं उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष अक्षत गोयल ने घोषणा की कि आगामी नेक्सजेन हैकाथॉन कृषि विषय पर आधारित होगा, ताकि विद्यार्थी तकनीक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नए समाधान प्रस्तुत कर सकें।
वहीं, संस्थान के अध्यक्ष दिनेश गोयल ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस भव्य उद्घाटन के साथ ही हैकाथॉन की शुरुआत हुई, जिसमें आने वाले 36 घंटों तक प्रतिभागी दल वास्तविक समस्याओं के समाधान हेतु नए-नए विचार और तकनीकी समाधान प्रस्तुत करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post