हरिद्वार देहरादून रेलवे ट्रैक पर भीमगोडा टनल के पास पहाड़ी से मालवा आने पर रेलवे ‌मार्ग बाधित





रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में मूसलाधार बारिश के चलते आज सुबह 6:00 बजे के लगभग देहरादून हरिद्वार रेलवे लाइन भीमगोडा काली माता मंदिर के समीप‌ पहाड़ के दरकने से रेलवे ट्रैक पर मालवा आने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया। जिससे हरिद्वार से देहरादून व ऋषिकेश‌ रेल यातायात पूर्णतया बाधित हो गया है।                           

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः मनसा देवी पहाड़ी का कुछ हिस्सा रेलवे टनल भूपत वाला के समीप रेलवे ट्रैक पर आने से ‌ हरिद्वार देहरादून ऋषिकेश‌ रेल यातायात पूर्णतया बाधित हो गया। ‌काली मंदिर टनल के समीप‌ मनसा देवी पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर रेलवे ट्रैक पर आ गया जिसमें बड़े-बड़े पत्थर और भारी मात्रा में मालवा रेलवे ट्रैक पर आने से रेल यातायात पूर्णतया बाधित हो गया। सूचना उपरांत रेलवे प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर रेलवे ट्रैक से मलवा हटाने का कार्य ‌शुरू कर दिया गया। 

मौके पर रेलवे के आला अधिकारीयों ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। रेलवे ट्रैक पर जेसीबी मशीनों ‌ की मदद द्वारा मालवा व बोल्डर हटाने का कार्य किया जा रहा है। देहरादून व ऋषिकेश जाने वाली गाड़ियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। मार्ग सुचारू होने पर भी ‌ रेल यातायात आरंभ किया जा सकेगा। मालवा आने से ‌ रेलवे ट्रैक के समीपकाली मंदिर,‌ शिव मंदिर को भी ‌भारी नुकसान हुआ है‌। विदित हो कुछ दिन पूर्व भी भारी बारिश के चलते ‌ टनल‌ के समीप रेलवे ट्रैक पर पहाड़ से भारी मात्रा में मालवा व ‌बड़े-बड़े पत्थरों के आने से रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post