राधे-राधे पुकारने मात्र से ही राधा रानी भक्तों पर कृपा की बारिश कर देती हैः पंडित विघ्नेश झा


◼️श्री सनातन धर्म मंदिर में राधा जी की छठी धूमधाम से मनाई गई


रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राजनगर के सेक्टर 10 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में राधा छठी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भजनों के माध्यम से राधा रानी के प्रकट होने की बधाई दी गई और उनकी महिमा का बखान किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विघ्नेश झा ने पूजा-अर्चना कराई व राधा रानी की आरती कर उन्हें भोेग लगाया। 

पंडित विघ्नेश झा ने कहा कि राधा रानी बहुत ही दयामय व करूणामय है। सिर्फ सच्चे मन से राधे-राधे नाम पुकारने मात्र से ही प्रसन्न होकर वे अपने भक्तों की झोली भर देती हैं और उसके सभी कष्ट दूर कर उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। 

मंदिर के उपाध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र चित्तौडिया ने बताया कि आरती व भोग के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के अध्यक्ष आर के सिंह, उपाध्यक्ष आर के शर्मा, महामंत्री विनीत शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद दयाल आदि ने सहयोग दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post