रोटरी क्लब चिरंजीव विहार ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया



   
सुशील कुमार शर्मा.....✍🏻

गाज़ियाबाद :- रोटरी क्लब ऑफ़ चिरंजीव विहार द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 7 सितम्बर की शाम पांडव नगर (निकट डायमंड फ्लाई ओवर) स्थित  मेडेन्स रेज़ीडेंसी  में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।समारोह में  वेद प्रकाश तोमर को सम्मानित किया गया, जो महार्षि दयानंद विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ योग की शिक्षा भी प्रदान कर रहे हैं।  संजीव  पालिवाल को भी सम्मानित किया गया, जो बस्ती के बच्चों को शिक्षित कर नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। वहीं श्रीमती पूनम गुप्ता, जो प्राथमिक विद्यालय में अध्यापन कार्यरत हैं, को भी सम्मान से नवाज़ा गया।
    
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मोनिका कौशल और सचिव श्वेता गुप्ता के साथ मनोज अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, डॉ. अजय कुमार, गौरव गुप्ता, सुरेंद्र मोहन कौशल, संजय गुप्ता, पूनम गुप्ता, अतुल खुराना एवं स्मृति खुराना उपस्थित रहे।सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह का वातावरण उत्साह और सम्मान की भावना से ओत-प्रोत रहा ।अध्यक्ष   मोनिक कौशल ने अपने संबोधन में कहा कि  शिक्षक ही समाज के सच्चे निर्माता होते हैं। एक अच्छा शिक्षक न केवल ज्ञान देता है, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को नई दिशा भी प्रदान करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post