रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राजनगर आरडब्लूए के अध्यक्ष सीए डीके गोयल ने कहा कि जीएसटी कौंसिल की बैठक में लिये गये निर्णय आम आदमी को महंगाई से राहत पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। 28 प्रतिशत व 12 प्रतिशत की कर की दरों को समाप्त करने के निर्णय से रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ छोटी व मध्यम दर्जे की कार ,थ्री व्हीलर, मोटर बाइक,ट्रैक्टर टायर व पार्ट्स कृषि में प्रयोग होने वाले उपकरण भी सस्ते हो जाएंगे। मध्यम वर्ग को भी बहुत राहत होगी क्योंकि एयर कंडीशनर, टीवी व वाशिंग मशीन आदि पर कर की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।
स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं पर भी कर की दरें 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई हैं तथा स्वास्थ्य व जीवन बीमा पर कर समाप्त कर दिया गया है। इससे गरीब व मध्यम वर्ग का खर्च कर भार कम हो जाएगा। इसके अतिरिक्त दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे की शैंपू, टूथ पेस्ट, मक्खन, घी आदि पर भी कर की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है जो आम आदमी को बहुत ही राहत देने वाला है। विद्यार्थियो के प्रयोग की वस्तुओं पेंसिल, शापनर, नोट बुक, रबड आदि पर कर समाप्त करने से विद्यार्थियो व अभिभावको को बहुत राहत मिलेगी।
जीएसटी काउंसिल के कर की दरों में कटौती का यह निर्णय अमेरिका द्वारा बढ़ायी गयी टैरिफ की मार को झेलने में भी कुछ हद तक सहायक होगा। जीएसटी के निर्णय आमजन के हित में एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे करोडों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।