जीएसटी के ढांचे में हुए सुधार से आत्मनिर्भर व विकसित भारत का सपना पूरा होगाः सरदार बलप्रीत सिंह


◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को दिवाली का तोहफा दिया

◼️हेल्थ और लाइफ़ इंश्योरेंस पर जीएसटी जीरो हो जाने से आम जनता को बहुत लाभ होगा

◼️भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार जताया 


रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने जीएसटी के ढांचे में हुए सुधार का स्वागत किया और इसे भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उठाया गया कदम बताया। हेल्थ और लाइफ़ इंश्योरेंस पर जीएसटी जीरो हो जाने से आम जनता को बहुत लाभ होगा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार भी जताया। सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी का हर निर्णय सबका साथ सबका विश्वास व सबका विकास पर आधारित होता है। जीएसटी के ढांचे में सुधार कर उन्होंने इसे एक बार फिर से सागित कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि जीएसटी में अब सिर्फ दो ही स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। 12 प्रतिशत व 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। इससे साबुन, शैंपू, रोटी, दूध, पनीर जैसी रोजमर्रा की चीजों के साथ एसी, कार आदि भी सस्ते होंगे। सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि अब हेयर ऑयल, शैंपू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप बार, टूथब्रश, सेविंग क्रीम, बटर, घी, चीज़, डेयरी स्प्रैड पैकेज्ड़ नमकीन, भुजिया मिक्स्चर, बर्तन, बच्चों की दूध पीने की बोतल, नैपकिन, डायपर सिलाई मशीन और उसके पुर्जे पर 5 प्रतिशत ही जीएसटी लगेगी। हेल्थ और लाइफ़ इंश्योरेंस पर जीएसटी 18 परसेंट से घटाकर ज़ीरो कर दिया गया है। 

थर्मामीटर, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, डाइग्लोनस्टिक किट, ग्लूकोमीटर व टेस्ट स्ट्रिप्स पर जीएसटी 5 प्रतिशत ही रह गया है। एजुकेशन और एग्रीकल्चर सेक्टर में मैप, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, कलर्स, बुक और नोटबुक, इरेजर आदि पर जीएसटी  घटाकर जीरो कर दिया गया है। ट्रैक्टर टायर और इसके पुर्जे पर जीटएसटी 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत व ट्रैक्टर, बायो कीटनाशक, माइक्रो न्यूट्रिएंट्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, स्प्रिंकलर पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। 

सरदार बल्रप्रीत सिंह ने बताया कि वाशिंग, एसी मशीनों,. मोटर से चलने वाले पंखे और ह्यूमिडिटी कंट्रोल करने वाले एलिमेंट पर जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी किया गया है।  टीवी, मॉनिटर्सए प्रोजेक्टर और सेट टॉप बॉक्सेज पर भी जीएसटी 28 से घटाकर 18 पर्सेंट किया गया गया है। सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  भारत जल्द ही आत्मनिर्भर व विकसित बनेगा और वह विश्व के सबसे मजबूत देश के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। जीएसटी की दरों में की गई कमी आत्मनिर्भर व विकसित भारत का सपना जल्द पूरा होगा और हमारा देश विश्व की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post