खोड़ा की जनता पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी तरस रही हैः अंश पंडित




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- खोड़ा निवासी अंश पंडित ने कहा कि खोड़ा की जनता पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी तरस रही है। पीने के लिए साफ पानी तक यहां की जनता को नहीं मिल पा रहा है। अंश पंडित ने कहा कि खोड़ा उनका केवल ठिकाना नहीं, बल्कि पहचान भी है। आज भले ही कामकाज के सिलसिले में उन्हें बाहर रहना पड़ता है, खोड़ा में उनका आना-जाना और उससे जुड़ाव अटूट है। 

जब भी यहां आता हूँ और जनता को पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए के तरसते देखता हूँ, तो हृदय व्यथित हो उठता है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला, श्रमिक सभी इस संकट का बोझ ढो रहे हैं, जबकि हर चुनाव में नेताओं के झूठे वादों की गूंज सुनाई देती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे इस समस्या को वीडियो के माध्यम से देश के कोने.कोने तक पहुँचाएंगे ताकि जिम्मेदारों को जवाबदेह ठहराया जा सके। खोड़ा की पीड़ा अब अनदेखी नहीं होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post