रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गुरूकुल द स्कूल की गर्ल्स कुराश खिलाड़ियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए स्कूल व जनपद का गौरव बढाया। सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करतें उन्होंने 3 सिल्वर समेत 6 मेडल जीेते। चैंपियनशिप की गर्ल्स कैटेगरी में स्कूल 6 मेडल के साथ उप विजेता रहा। मेडल विजेता खिलाड़ियों का स्कूल में मंगलवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। स्कूल के स्पोटर्स डिपार्टमेंट की कोर्डिनेटर मंजू नयाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में 10 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप में देश भर से कुराश खिलाड़ियों ने भाग लिया।
गुरूकुल द स्कूल ने चैंपियनशिप व गर्ल्स दोनों कैटेेगरी में भाग लिया। बॉयज में स्कूल को कोई मेडल नहीं मिल पाया, मगर गर्ल्स कैटेगरी में स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया और 6 खिलाड़ियों ने मेडल जीते। हुमारा चौधरी, क्लेरिसा खुटैल व केशवी ने सिल्वर मेडल जीते जबकि अदविका तिवारी, अवकिा अग्रवाल व इनाया खान को कांस्य पदक मिला। स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने मेडल विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल की बेटियों ने एक बार फिर से अपने स्कूल व जनपद का ही नहीं उत्तर प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में वे इसी प्रकार प्रदर्शन कर देश का गौरव भी बढाएंगी।